Delhi Violence:के बाद कैसे फैली हिंसा की अफवाह और कैसे Fake News रोकने में कामयाब रही Delhi Police?
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2020 09:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रविवार शाम को देश की राजधानी दिल्ली में सबकुछ सामान्य था. सड़कों पर ट्रैफिक गुजर रहा था. मॉल में लोग शॉपिंग कर रहे थे और बाजार में दुकानें सजी हुई थीं. लेकिन करीब शाम साढ़े सात बजे अचानक अफवाह की आंधी ने जोर पकड़ लिया. लोग इधर उधर भागने लगे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि लोग अचानक सड़कों पर भागने लगे. अफवाह तो सोशल मीडिया पर फैल रही थी तो भीड़ हर गली से क्यों भाग रही थी. दरअसल, अफवाह हर रास्ते से आती है. ऐसे ही किसी ने कहा कि उस गली में हिंसा हो रही है तो उसे सुनकर आगे वाले भागने लगे और उसे देखकर बाकी भीड़ भागने लगी.दिल्ली में दंगों की हिंसा का घाव बिल्कुल ताजा है और इसी माहौल में दोबारा दंगों को लेकर अफवाह फैला दी गई. कल शाम 7.30 बजे से ही अफवाह फैलनी शुरू हुई थी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मौजूद लोगों के पास अचानक मैसेज आने लगे. वॉट्सऐप ग्रुप पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं का दावा होने लगा. हर गुजरता मिनट दिल्ली पर भारी साबित होने लगा था. रोहिणी, तिलकनगर, ख्याला और शाहीन बाग, ऐसे ना जाने कितने इलाकों का नाम अफवाह की लिस्ट में जोड़ा जाने लगा. जबकि कहीं भी कुछ नहीं हुआ था. दिल्ली के हर हिस्से में शांति थी.