IIT Delhi ने बनाई सस्ती Corona Testing Kit, महज 300 रुपय में हो सकेगी जांच l ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
26 Apr 2020 08:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Coronavirus के ख़िलाफ़ चल रही जंग में IIT DELHI को एक बड़ी कामयाबी मिली है।दरअसल, IIT Delhi ने Corona Test के लिए एक किट बनाई है।जिसे अब ICMR ने भी मंजूरी दे दी है। IIT Delhi पहला EducationalInstitute है जिसे Real Time PCR- based Diagnostic test के लिए ICMR से approval मिला है।फिलहाल जिस Corona Testing Kit से लोगों की जांच की जा रही है उसकी कीमत 4500 रुपये है।वहीं IIT Delhi ने जो किट बनाई है उसकी कीमत 300 रुपये से भी कम हो सकती है।