भारत ने किया K-4 Ballistic Missile का सफल परीक्षण, 3,500 km दूर दुश्मन हो जाएगा तबाह| ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
20 Jan 2020 08:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रविवार को भारत ने समंदर में एक बड़ा मिसाइल टेस्ट किया है. परमाणु पनडुब्बी, अरिहंत पर तैनात किए जाने के लिए के-4 मिसाइल का टेस्ट आंध्रा प्रदेश के तट से सटे बंगाल की खाड़ी में किया गया. करीब 3500 किलोमीटर रेंज की ये मिसाइल न्यूक्लिर-वॉरहेड (यानी परमाणु बम) ले जाने में सक्षम है. पिछले अक्टूबर से अबतक के-4 मिसाइल का टेस्ट करीब चार बार खराब मौसम के चलते पर टल चुका था. लेकिन अब जाकर रविवार को टेस्ट हुआ. माना जा रहा है कि डीआरडीओ जल्द ही इस बारे में बयान जारी करेगा. करीब 15 दिन पहले ही डीआरडीओ ने 19-20 जनवरी को बंगाल की खाड़ी में नोटैम (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर सभी एयर ऑपरेशन्स को 3500 किलोमीटर के दायरे में ना करने की सलाह दे दी थी. तभी इस बात के कयास लग रहे थे कि 19-20 जनवरी को के-4 मिसाइल का टेस्ट हो सकता है.