चीन की हर चाल पर है भारत के डिटेक्टिव EMISAT की नजर, जानिए कैसे आसमान से हो रही है निगरानी ? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Jul 2020 09:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चीनी सेना के पीछे हटने के बाद भारत और चीन के बीच वार्ता का दौर जारी है. लद्दाख में LAC पर करीब डेढ़ महीने बाद तनाव कुछ कम होता नजर आ रहा है, लेकिन भारत और चीन दोनों ही जंगी बेड़े सीमा पर तैनात किए हुए हैं. इस बीच, सीमा पर चीनी सेना की गतिविधियों पर आसमान से भारत नजर रख रहा है. भारत की आसमानी जासूस एमी सैट( EMISAT ) उपग्रह चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बारे में काफी सूचनाएं भेज रहा है. एमीसैट को इसरो के पीएसएलवी सी45 रॉकेट के श्रीहरिकोटा से 1 अप्रैल 2019 को प्रक्षेपित किया था. इस मिशन में कुल 29 उपग्रहों को भेजा गया था. जिसमें भारत का EMISAT के अलावा यूएस, लिथुआनिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड के उपग्रहों को उनकी कक्षा ने स्थापित किया था. यह पहली बार था जब भारत ने तीन अलग-अलग कक्षों में इन उपग्रहों को स्थापित किया था. EMISAT भारत का रडार डिटेक्टिव उपग्रह है, जिसमें डीआरडीओ के संचालित कौटिल्य नाम का पेलोड है