MP: Rajya Sabha Election से पहले Digvijaya ने Shivraj पर लगाया MLA की खरीद फरोख्त का आरोप | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2020 08:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मध्यप्रदेश में क्या राज्यसभा चुनाव के पहले विधायकों की खरीद फरोख्त का खेल शुरू हो गया है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शिवराज सिंह और उनके सहयोगी नरोत्तम मिश्रा पर 25-25 करोड़ रुपये में कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को नकार दिया है. मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के पहले सियासी गर्मागर्मी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और उनके सहयोगी नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अब विपक्ष में बैठ नहीं पा रही और कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने के लिए कांग्रेस के विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर दे रही है. दिग्विजय यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि ये कर्नाटक नहीं है. कांग्रेस का विधायक बिकाऊ नहीं है. दिगिवजय ने ये भी कहा कि उनके पास इन सारे आरोपों के सबूत भी हैं. दिग्विजय सिंह के इन आरोपों के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने दिग्विजय के सभी आरोपों को झूठा बताया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह वक्त-वक्त पर ऐसी सनसनी फैलाते रहते हैं ये उसी का हिस्सा है. हम किसी विधायक की खरीद फरोख्त नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस के विधायक खुद ही पार्टी छोड़ना चाहते हैं.