Maharashtra में खतरे में Uddhav सरकार, क्या Operation Lotus के जरिए सत्ता में लौटेगी BJP। ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jan 2020 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Maharashtra में एक बात तो तय है कि Uddhav Sarkar में सबकुछ ठीक नहीं है. मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है, लेकिन NCP-Shivsena और Congress के बीच अब भी खींचतान चल ही रही है. तीनों पार्टियों के नेता मंत्रालयों के बंटवारे पर खुश नहीं दिख रहे हैं. और BJP इसे अवसर के तौर पर देख रही है. जब कर्नाटक में JDS और CONGRESS के बीच ऐसे मतभेद हुए थे, तो BJP ने उसका फायदा उठाया. Opration Lotus चला और कुमारस्वामी की सरकार चली गई. ठीक उसी तर्ज पर बीजेपी अब महाराष्ट्र को भी देख रही है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि उनके पास 13 कांग्रेस विधायकों का और 14 शिवसेना-एनसीपी विधायकों का समर्थन है. ऐसे में 24 जनवरी के बाद Operation Lotus शुरू हो सकता है. इस मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता गणेश ठाकुर