JNU में हुए Violence पर Mumbai में Protest, Free Kashmir का नारा लगाने वाली Mahak Mirza गायब। ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
09 Jan 2020 09:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर भी दिखे, जिनपर अब विवाद हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान महक मिर्जा नाम की एक लड़की ‘फ्री कश्मीर’ का बैनर लिए दिख रही थी, जिसपर एफआईआर हो गई है और अब वो गायब है. इस पूरे मामले पर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता मृत्युंजय सिंह