Police वालों और उनके परिवार को Corona से बचाने के लिए बनाई गई सबसे सस्ती Sanitizer Machine | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
12 Apr 2020 07:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Mumbai Police की सुरक्षा के लिए सबसे सस्ती Sanitizer Machine बनाया गया है। सबसे कम लागत वाली इस मशीन को मुंबई से सटे वसई स्थित वलिव पुलिस स्टेशन में लगाया गया है। Sanitizer Machine की खासियत है कि इसे बनाने के लिए किसी भी तरह के उपकरणों को बाहर से खरीदा नहीं गया है। मशीन को घर मे मौजूद कार्डबोर्ड और फ़िल्टर पाइप की मदद से बनाया गया है। जिसमें स्प्रिंकलर लगाया गया है। Sanitizer Machine को खासकर पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है जो हमारे सेवा में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते है। पुलिस स्टेशन में आने वाला हर एक पुलिसकर्मी इस मशीन से होकर गुजरता है। वहीं ड्यूटी से घर लौटते समय भी वो खुदको मशीन में जाकर विषाणु मुक्त करता है ताकि वे खुदको और अपने परिवार को इस संक्रमण से दूर रख सके। संक्रमण को अपने परिवार तक ना पहुंचने दें। देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता रेणु चौधरी की ये खास रिपोर्ट