Coronavirus: केंद्र ने कहा लोगों का पलायन रुका, SC ने कहा Fake News फैलाने वालों पर कार्रवाई हो |
ABP News Bureau
Updated at:
31 Mar 2020 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Lockdown के दौरान लाखों की संख्या में मजदूरों के पलायन पर Supreme COurt ने आज फिर सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के पलायन की एक बड़ी वजह है डर और डर की वजह है झूठी खबरें यानी Fake News. ऐसे में कोर्ट ने सरकार से फेक न्यूज़ फैलाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई के लिए कहा.आज की भी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए हुई. चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े जस्टिस नागेश्वर राव के साथ अपने घर पर बने दफ्तर में बैठे. केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपने दफ्तर से जजों को संबोधित किया. दोनों याचिकाकर्ता अलख आलोक श्रीवास्तव और रश्मि बंसल ने भी अपने अपने दफ्तर से ही जजों तक अपनी बात रखी.कल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मजदूरों के पलायन पर रिपोर्ट देने को कहा था. आज सरकार की तरफ से रिपोर्ट रखते हुए सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि अब कोई भी सड़कों पर नहीं है 6 लाख 63 हज़ार लोगों को सरकारी इमारतों में ठहरा दिया गया है. 22 लाख 88 हजार लोगों तक भोजन, पानी और जरूरी वस्तुएं मुहैया करवाई जा रही हैं. 3 लाख से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच हो चुकी है.