CAA-NRC के खिलाफ Vanchit Bahujan Aghadi का Mumbai में Protest। ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
26 Dec 2019 07:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
26 दिसंबर का दिन एक और प्रदर्शन के नाम रहा. Mumbai में हुआ ये Protest भी CAA और NRC के खिलाफ था. प्रदर्शन की अगुवाई की थी Prakash Ambedkar प्की पार्टी Vanchit Bahujan Aghadi ने. हजारों लोग पहुंचे. विरोध दर्ज करवाया, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि विरोध किस बात का है. जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने उनसे बात की तो किसी ने कहा कि संविधान बदल गया है, तो किसी ने कहा कि एनआरसी आ गया है. लेकिन सबसे ज्यादा संख्या उन लोगों की थी, जिनका सिर्फ ये कहना था कि वो अपने नेता के बुलाने पर आए हैं. Protest में आए लोगों से बात की एबीपी न्यूज़ संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने...