Lockdown में PM Modi और CM Yogi के मना करने के बाद भी Medical Staff पर हमले क्यों ? | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
16 Apr 2020 09:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आख़िर मेडिकल टीम पर हमले क्यों हो रहे हैं. डॉक्टरों से लोगों को किस बात का डर ? किस बात की परेशानी ? डॉक्टर को वे अपना दुश्मन क्यों समझते हैं. ये कहीं कोई साज़िश तो नहीं है ? किसी के भड़काने या फिर उकसाने पर तो ऐसा नहीं हो रहा है ? और अगर ये सच है, तो ऐसा करने वाले लोग कौन हैं ? क्यों कर रहे हैं ? अगर हालात नहीं बदली तो फिर लेने के देने पड़ सकते हैं. हम सब ही नहीं पूरा देश मुसीबत में फँस सकता है. मेडिकल कर्मियों के धैर्य का इम्तिहान मत लीजिए.