FYI | UP के इस गाँव में #Cricket ने बदल कर रख दी बच्चियों की तक़दीर और गाँव की तस्वीर
उत्तर प्रदेश में चुनाव अपने आखिरी चरण में है। चुनाव को सूंघते-सूंघते हमारी टीम पहुंची UP के एक छोटे से गाँव में - मुरैलापुर - जहाँ छोटी बच्चियों ने 5 साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया है। गाँव के दकियानूसी लड़कों और लोगों के तानों के बावजूद इनका परिवार इनके साथ खड़ा है। Breakthrough India और जान-विकास संस्थान के लोग इन बच्चियों की क्रिकेट खेलने में मदद कर रहे हैं मगर उन्हें भी कभी-कभार कुछ रूढ़िवादी गाँव-वालों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ जाता है। इस गाँव में जब-जब लड़कियां खेल के मैदान में उतरती हैं, यहाँ के लड़कों को वो रास नहीं आती। गाँव में कई दिक्कतें हैं जिनमें लाइट न होना, खेल के मैदान की कमी, कोच का न होना और बच्चियों के लिए जूते व बॉल-बैट न होना सबसे बड़ी दिक्कतें हैं जिन्हें सब मिलकर हल करने की कोशिश कर रहे हैं। कैसे एक खेल साथ लाया है गाँव-वालों को और कैसे इस वजह से मां-बाप भी अपनी बच्चियों के करीब आये हैं, देखें इस वीडियो में।