दारुल उलूम देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर, तालिबान आंतकियों से भी है रिश्ता
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सहारनपुर के देवबंद में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने का फैसला किया है. इसकी वजह तो ये बताई जा रही है कि पश्चिमी यूपी में बढ़ रही कट्टरता पर लगाम लगाई जा सके. लेकिन कुछ और हिंदुवादी संगठन हैं जो देवबंद के दारूल उलूम पर आतंकियों से संबंध होने के आरोप भी लगाते रहे हैं. हालांकि ये सिर्फ आरोप हैं. लेकिन एक हकीकत ये है कि अभी अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान भी देवबंदी विचारधारा से ही प्रेरित बताया जाता है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में तो देवबंदी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने वाले मदरसे जामिया उलूम उल इस्लामिया और दारूल उलूम हक्कानिया तो कट्टरपंथ और आतंकवाद से कनेक्शन को लेकर विवादों में भी हैं. तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर, जैश ए मोहम्मद का संस्थापक मसूद अज़हर और अल क़ायदा का दक्षिण एशिया हेड असीम उमर देवबंदी विचारधारा से ही प्रेरित थे. देवबंदी विचारधारा की राजनीति पर रोशनी डाल रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.