Bihar MLC Election के बाद RJD के MY Equation से जुड़ेंगे Bhumihar, JDU-BJP के लिए 2024 में होगा खतरा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में ऐसा लग रहा है कि सियासी समीकरण बदल रहे हैं. लालू यादव (Lalu Yadav) की जो पार्टी आरजेडी (rjd) यादव मुस्लिम (muslim-yadav) गठजोड़ के लिए जानी जाती थी, जिसका एमवाई (MY Formula) फॉर्मूला मशहूर हुआ करता था, वो अब बिहार में हुए हालिया विधानपरिषद चुनावों के बाद बदलता हुआ दिख रहा है. अब ये दिख रहा है कि जो लालू यादव किसी जमाने में भूरा बाल साफ करो का नारा देते थे, जिसमें भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला जाति के लोग होते थे, उनमें से अब भूमिहार आरजेडी के साथ आ गए हैं. एमएलसी चुनावों के नतीजों ने ये जता दिया है कि भूमिहार फिलहाल आरजेडी (rjd) के साथ जाता दिख रहा है. तो क्या इससे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू को खतरा होगा या फिर बनेंगे कुछ नए सियासी समीकरण, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.