कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने पर घिरे मुलायम-अखिलेश, बीजेपी ने उठाया मुस्लिम वोट बैंक का सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम योगी और बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. बीएसपी मुखिया मायावती ने भी उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन से दूरी बनाए रखी. बीजेपी ने सवाल उठाया कि कल्याण सिंह राम भक्त थे और उनको श्रद्धांजलि देने से मुलायम-अखिलेश के मुस्लिम वोट बैंक बिखरने का खतरा था. लेकिन हकीकत ये भी है कि कभी सियासी दुश्मन रह चुके कल्याण सिंह और मुलायम साल 2009 में दोस्त बन गए थे और सार्वजनिक मंच पर गलबहियां करते देखे गए थे. साथ ही 2009 के चुनाव में बीजेपी के समर्थन से कल्याण सिंह ने एटा से निर्दलीय जीत हासिल की थी. सपा के कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि न देने और बीजेपी के इसपर सवाल उठाने की सियासत को समझने की कोशिश कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.