(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
C Voter Survey में कहीं नजर नहीं आ रही BSP, क्या Mayawati का आखिरी चुनाव साबित होगा UP Election 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर जितने भी सर्वे सामने आए हैं, उनमें एक बात कॉमन दिख रही है कि मायावती (Mayawati) इस लड़ाई में बेहद पीछे हैं. सारे सर्वे (UP Election Survey) बता रहे हैं कि असली लड़ाई तो बीजेपी बनाम समाजवादी पार्टी (BJP Vs SP in 2022) की ही है और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) इसमें कोसो दूर है. वहीं एक-एक करके मायावती के विधायक भी उनसे अलग होते जा रहे हैं. और अब उनके पास ले देकर तीन ही विधायक बचे हैं. तो सवाल उठता है कि क्या ये चुनाव मायावती का आखिरी चुनाव होगा. या फिर मायावती के पास जो 20 फीसदी का वोट बैंक है, उसके जरिए मायावती फिर से इस लड़ाई में वापस आ पाएंगी. आखिर क्या होगा इस चुनाव में मायावती का, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha Uncut) .औऱ हां, रोजाना Uncut (अनकट) पर पंकज झा के साथ शाम 4 बजे Live जुड़ना मत भूलिएगा और यूपी की सियासत औऱ समीकरणों पर अपने सवाल पूछना भी मत भूलिएगा