IPS Alok Singh: UPSC-AIR-48th Rank और IFS- IAS वाले Marks के बाद भी क्यों बने IPS | EP-06|Pankaj Jha
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपीएससी (UPSC Aspirants) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रों के लिए अनकट (Uncut) लेकर आया है एक खास शो, ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी विद पंकज झा (Officers on Duty With Pankaj Jha) . इस सीरीज में राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha) कर रहे हैं देश के मशहूर आईएएस-आईपीएस (IAS- IPS Officers on Uncut) अफसरों से बातचीत. छठे एपिसोड में पंकज झा ने बातचीत की है नोएडा पुलिस के कमिश्नर (ALOK SINGH - Commissioner of police , Noida) और मशहूर आईपीएस अफसर आलोक सिंह से. इस वीडियो के जरिए जानिए कैसे एमबीए की पढ़ाई कर चुके आलोक सिंह बने आईपीएस, यूपीएससी में 48वीं रैंक लाने वाले आलोक सिंह ने आईएएस और आईएफएस के आगे क्यों चुना आईपीएस. यूपीएससी की परीक्षा में किन सब्जेक्ट पर आलोक सिंह ने दिया था जोर. इतिहास और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है जरूरी सलाह. यूपीएससी की तैयारी का पैटर्न कैसा होना चाहिए था. क्या यूपीएससी तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है.ऐसे ही कई जरूरी सवालों का जवाब दे रहे हैं आईपीएस अफसर आलोक सिंह इस वीडियो में.