Akhilesh के साथ BJP जैसा दांव खेल रहे OP Rajbhar, Rajya Sabha Election से है जुबानी तीर का कनेक्शन?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने ही गठबंधन दलों के निशाने पर हैं. चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बाद आजम खान (Azam Khan) और अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश को निशाने पर लिया है. ओपी राजभर ने कहा कि हमने उनके साथ मिलकर अपने इलाकों में ताकत दिखाई लेकिन उनके इलाकों में ही हम पिट गए तो क्या कर सकते हैं. ओम प्रकाश का राजभर के ऐसे बयान कहीं उसी राजनीति का हिस्सा तो नहीं है, जैसी राजनीति उन्होंने बीजेपी के साथ की थी. क्योंकि चुनाव के दौरान तो राजभर अखिलेश की तारीफ करते नहीं थकते थे और अब जब राजभर के बेटे चुनाव हार गए हैं, तो राजभर कह रहे हैं कि अखिलेश गाड़ी से बाहर नहीं निकलते. आखिर क्या हैं राजभर के ऐसे बयानों के मायने, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.