IT Raid में मिले 150 Cr पर Akhilesh और Hate Speech में AIMIM Chief Owaisi को घेर रही BJP खुद फंस गई|
ABP News Bureau
Updated at:
24 Dec 2021 09:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से करीब 150 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने पीयूष जैन का कनेक्शन सपा और अखिलेश यादव से निकाल दिया. लेकिन पता चला कि अखिलेश के कीरीब इत्र कारोबारी तो कोई और हैं, पीयूष जैन का तो अखिलेश से लेना-देना ही नहीं है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी को भी भड़काऊ भाषण के मामले में घेर रही बीजेपी उल्टा फंस गई. ओवैसी के जिस बयान पर बीजेपी घेर रही थी, वो अधूरा था. पूरा सुनने पर ओवैसी के बयान में कुछ भी भड़काऊ नहीं निकला. बीजेपी नेताओं के इस झूठ का पर्दाफाश कर रहे हैं राजनैतिक संपादक पंकज झा.