Lakshay Anand: कभी Books-Fees देने के लिए नहीं थे पैसे, अब बने UPSC Topper | EP-5| Pankaj Jha| Uncut
ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी विद पंकज झा (Officers On Duty With Pankaj Jha) के इस खास शो में इस हफ्ते मेहमान हैं यूपीएससी 2021 में (AIR-101) रैंक लाने वाले लक्ष्य आनंद . कभी स्कूल की फीस नहीं भर पाने वाले, तो कभी किताबें खरीदने के लिए मोहताज रहने वाले लक्ष्य आनंद ने कैसे पास की यूपीएससी की परीक्षा. दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले लक्ष्य ने कैसे पूरा किया अपना सपना. यूपीएससी में किन सब्जेक्ट पर लक्ष्य आनंद ने दिया था जोर. दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले लक्ष्य आनंद ने यूपीएससी की परीक्षा में क्यों चुना था इतिहास. हिंदी मीडियम से तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है लक्ष्य आनंद की सलाह. यूपीएससी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के ऐसे ही कई जरूरी और महत्वपूर्ण सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए पंकज झा (Pankaj Jha) के साथ लक्ष्य आनंद की ये खास बातचीत.