LUCKNOW to LUTYENS : UP Politics पर हावी है Caste-Religion Politics| ABHIGYAN PRAKASH| BOOK REVIEW
ABP Live
Updated at:
23 Feb 2022 06:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद से भारत का सबसे अहम राज्य रहा है. यह संसद में सबसे अधिक लोकसभा सदस्यों को भेजता है और देश में सबसे बड़ी विधायिका है. इसी प्रदेश से सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री भी हुए हैं, लेकिन भारतीय राजनीति के कुछ सबसे बड़े नामों का गढ़ होने के बावजूद यह कई राज्यों से पीछे है. राष्ट्रीय राजनीति पर अपनी स्पष्ट और निर्णायक छाप के साथ, यूपी में जातिवाद से लेकर धर्म की राजनीतिक तक कई तरह की पैंतरेबाज़ी भी है जो इस राज्य के प्रति निगेटिव छवी बनाती है. लेखक और पत्रकार ABHIGYAN PRAKASH की LUCKNOW to LUTYENS किताब में बात होगी यूपी की आकर्षक कहानी पर. देखिए ABP के राजनीतिक संपादक Pankaj Jha के साथ ABHIGYAN PRAKASH की इस किताब पर रोचक बातचीत