OBC Bill पर BJP के साथ Opposition, 50% Reservation Cap से क्या होगा UP Election 2022 पर असर? CM Yogi
लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों से ओबीसी बिल पास हो गया है. लेकिन अब पेच फंसा है 50 फीसदी की आरक्षण की लक्ष्मण रेखा को लांघने का. विपक्ष मांग कर रहा है कि इस लक्ष्मण रेखा को लांघा जाए यानी कि आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाए, क्योंकि जातियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं बीजेपी के लिए ये अब पसोपेश वाली स्थिति हो गई है कि वो आरक्षण बढ़ाए या न बढ़ाए. अगर बढ़ाएगी तो सवर्णों की नाराजगी और नहीं बढ़ाएगी तो फायदा विपक्ष उठाएगा. और इन सबके बीच उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा चुनाव भी है, जहां बिना जातिगत समीकरणों के चुनाव होता ही नहीं है. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले आरक्षण का समर्थन कर ही चुके हैं. और अब विपक्ष में समाजवादी पार्टी और आरजेडी के साथ ही गठबंधन के सहयोगी जेडीयू भी जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. इसलिए परेशानी अब बीजेपी के सामने है कि वो करे तो करे क्या. बीजेपी की इन परेशानियों और ओबीसी बिल के सहारे मंडल पार्ट 2 की वापसी की पूरी राजनीति बयान कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.