जिन्ना का जिक्र कर फंस गए अखिलेश, ओपी राजभर पर योगी ने क्या कह दिया, बीजेपी-एपी में कौन-कौन बागी हुआ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब से अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र किया है, बीजेपी लगातार उनपर हमलावर है. सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा को नमाजवादी पार्टी करार दिया है. वहीं सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर पर भी हमला बोला है और कहा है कि राजभर खुद तो मंत्री थे ही, अपने एक बेटे को सांसद और दूसरे को एमएलसी बनाना चाहते थे. हालांकि इस आरोप पर राजभर ने अभी कोई बयान नहीं दिया है. वहीं प्रियंका गांधी के वायरल वीडियो पर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या प्रियंका हमेशा कभी इंदिरा की पोती तो कभी राजीव की बेटी तो कभी राहुल की बहन ही रहेंगी या फिर अपनी भी कोई पहचान बना पाएंगी. बाकी तो बीजेपी के विधायक को अखिलेश ने अपनी पार्टी में शामिल करवाया तो सपा के एक विधायक को बीजेपी में शामिल कर चुनाव में हिसाब बराबर कर लिया गया है. नेताजी वायरल हैं के इस एपिसोड में इन तमाम नेताओं के वायरल बयानों की खोज खबर ले रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा