UP Election 2022 में Taliban की एंट्री, SP MP Shafiqur Rahman Barq-AIMPLB पर बरसे CM Yogi
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अब तालिबान की एंट्री हो गई है. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क ने तालिबान के समर्थन में बयान दिया तो उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है. इतना ही नहीं पीस पार्टी के प्रवक्ता से लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के भी प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने तालिबान का समर्थन कर दिया. भले ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे सज्जाद नोमानी का व्यक्तिगत बयान बताया, लेकिन बात खत्म नहीं हुई. और नतीजा ये हुआ कि बीजेपी को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया. विधानसभा सत्र के दौरान योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी को राम बताया तो फिर सीएम योगी ने भी कह दिया कि कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. कुल मिलाकर हुआ ये कि जिस तालिबान ने अफगानिस्तान के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, अब उस तालिबान की चर्चा उत्तर प्रदेश में भी शुरू हो गई है, जिसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी ने की है. पूरे मसले को विस्तार से बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.