यूपी 2022 चुनाव: लखीमपुर मामले के बाद डैमेज कंट्रोल कर पाएगी बीजेपी, क्या सध पाएंगे ब्राह्मण वोटर्स?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखीमपुर खीरी केस में केंद्रीय मंत्री अयज मिश्र टेनी के इस्तीफे के लिए विपक्ष अड़ा हुआ है. वहीं बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुटी है. लखीमपुर खीरी में चार किसानों के अलावा बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की भी मौत हुई थी. मरने वालों में बीजेपी का एक कार्यकर्ता शुभम मिश्रा भी था, जिससे मिलने के लिए यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखीमपुर खीरी पहुंचे थे. और उन्होंने वक्त भी वो चुना था, जब इसी मुद्दे पर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा था. ऐसे में क्या बीजेपी लखीमपुर कांड में डैमेज कंट्रोल कर पाएगी और क्या फिर से नाराज हुए ब्राह्मणों को यूपी बीजेपी मनाकर वोट में तब्दील कर पाएगी, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.