UP Election 2022: Akhilesh ने Shivpal के साथ फिर खेल कर दिया, बेटे-समर्थक किसी को नहीं मिला टिकट|
ABP News Bureau
Updated at:
25 Jan 2022 12:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेता जी वायरल हैं (Netaji Viral Hain) में आज बात होगी एक नहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) तस्वीर की. इसमें एक नहीं बल्कि दो-दो नेता हैं. इन दोनों (Akhilesh Yadav) के रिश्ते भी ग़जब रहे हैं. पिछले 4-5 सालों से इन दोनों के रिश्तों को लेकर तमाम तरह की कहानियां आती रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मोर्चा भी खोला और अब दोनों साथ-साथ होने के दावे कर रहे हैं. आज के नेता जी वायरल हैं में इन्हीं दोनों की वायरल तस्वीर का विश्लेषण कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ (ABP News) के राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha Uncut) .