यूपी चुनाव 2022: रामनवमी-महानवमी पर अखिलेश यादव को बीजेपी ने घेर लिया, प्रियंका कर रहीं कन्यापूजन
शारदीय नवरात्र की महानवमी को ट्विटर पर रामनवमी बताकर अखिलेश यादव फंस गए हैं. अब बीजेपी उन्हें चुनावी हिंदू बता रही है. हालांकि महानवमी को रामनवमी बताने के आधे घंटे के अंदर ही अखिलेश ने भूल सुधार कर लिया था, लेकिन बीजेपी को मौका मिल गया. और अब उन्हें बीजेपी के लोग रामनवमी और महानवमी का फर्क समझा रहे हैं. हालांकि हकीकत ये है कि इन धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ चुनाव में वोट बटोरने के लिए ही होता है. तभी तो प्रियंका गांधी वाड्रा को कहना पड़ा है कि वो नवरात्र का व्रत करती हैं. इंस्टाग्राम पर वो कन्यापूजन की तस्वीर साझा करती हैं. वहीं बंगाल चुनाव से पहले दुर्गा पूजा करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की इस बार ऐसी कोई फोटो नज़र नहीं आती है. धार्मिक प्रतीकों के बहाने अखिलेश को घेरने की कोशिश कर रही बीजेपी और प्रियंका गांधी वाड्रा के मंदिर दर्शन की राजनीति को समझने की कोशिश कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.