UP Election 2022: Owaisi का 'Double-M' Game कैसे बिगाड़ सकता है Mayawati-Akhilesh का खेल?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAsaduddin Owaisi in Prayagraj: यूपी (#UttarPradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (#AssemblyElection) के रण में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (#AIMIM) पूरा दम-खम दिखा रही है. एआईएमआईएम विरोधी दलों को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी तैयारी भी कर रही है. यही वजह है कि एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को ओवैसी यूपी के प्रयागराज पहुंचें. यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीट पर लड़ने और जीतने का सपना देखने वाले ओवैसी बाहुबली नेताओं के जरिए किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में क्या यूपी की राजनीति में ओवैसी का डबल-एम फैक्टर अखिलेश और मायावती को भारी पड़ेगा या फिर बंगाल चुनाव के नतीजों जैसा होगा ओवैसी का हाल, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकझ झा (#PankajJha)