बीजेपी के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर, एआईएमआईएम का साथ छोड़ने को क्या रखी शर्तें? | Uncut
ऐसा लगता है कि ओम प्रकाश राजभर फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर 2017 में बीजेपी के साथ थे. और तब उन्हें बीजेपी के साथ लाने वाले थे तब के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह. योगी सरकार बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट में मंत्री भी बने थे, लेकिन फिर उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाकर सरकार का साथ छोड़ दिया था और गठबंधन तोड़ दिया था. अभी 2022 के चुनाव के लिए उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मोर्चा भी बनाया था. लेकिन अब उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अगर बीजेपी उनकी चार शर्तें मान लेती है तो वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं. ऐसे में बीजेपी में उन्हें लाने की कोशिश करने वाले बीजेपी के कौन-कौन से बड़े नेता हैं और कैसे ऐसी परिस्थितियां बनीं कि बीजेपी और राजभर दोनों अब एक दूसरे के साथ आना चाहते हैं, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा