यूपी चुनाव 2022: पीएम मोदी के जाट, मुस्लिम, ओबीसी से बदली यूपी की राजनीति, क्या करेंगे अखिलेश-माया?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखकर एक तरह से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज कर दिया है. अलीगढ़ में अपनी रैली के दौरान जिस तरह से पीएम मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह का नाम लिया, उसे बीजेपी की सियासत को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा कल्याण सिंह से लेकर राजा सुहेलदेव का नाम लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि इस चुनावी सियासत में प्रतीकों और महापुरुषों का जिक्र कर किस तरह से समीकरण साधे जाते हैं. राजा महेंद्र प्रताप सिंह का जिक्र कर बीजेपी जाट वोटरों को साधना चाहती है, जो अभी किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी से नाराज बताए जाते हैं और जो 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे के बाद बीजेपी के पास आ गए थे. अब चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद से जाट वोटरों को फिर से अपने पाले में लाने की कोशिश के तहत राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर बन रही यूनवर्सिटी की काट कैसे अखिलेश यादव से लेकर मायावती और प्रियंका गांधी वाड्रा खोज पाएंगी, समझने की कोशिश कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.