UP Election 2022: थाने में क्यों रोने लगे नेताजी, Swami Prasad Maury जब Akhilesh Yadav पर बरसे |
अभी कुछ घंटे पहले ही भाजपाई से सपाई बने स्वामी प्रसाद मौर्य {Swami Prasad Maurya} जब बीजेपी (BJP) में थे, उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर एक बयान दिया था, जो अब वायरल (Viral Video) हो रहा है. अखिलेश यादव के भगवान कृष्ण के सपने में आने वाली बात को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि वो मुंगेरी लाल (Swami Prasad On Akhilesh Yadav) के सपने हैं, लेकिन अब जब स्वामी प्रसाद मौर्य सपाई बन गए हैं तो उनकी भाषा ही बदल गई है. दूसरी ओर एक और नेताजी वायरल (Netaji Viral) हो गए हैं, जिन्होंने होर्डिंग-बैनर सब लगवाए लेकिन अब उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है. बीएसपी नेता अरशद राणा (BSP Leader Arshad Rana Crying) थाने में फूट-फूटकर रो रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा है कि उन्होंने बीएसपी को 62 लाख रुपये दिए थे और अब उन्हें पैसे वापस नहीं मिले तो आत्मदाह कर लेंगे. आखिर क्या है इन दोनों वीडियो की कहानी, नेताजी वायरल हैं के इस एपिसोड में बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha Uncut) .