UP Election 2022: Azam Khan के कंधे पर बंदूक़ तान कर Akhilesh Yadav को क्यों Target करते हैं Owaisi?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App#UPAssemblyElection2022 #UPElection2022 #AsaduddinOwaisi यूपी के दो बड़े नेता बीमार हैं. एक नाम कल्याण सिंह (#KalyanSingh)का है, जो बीजेपी (#bjp) के हैं. दूसरा नाम आजम खान (#AzamKhan) का है, पर आज इस वीडियो में बात आजम खान की जिनके बहाने असदुद्दीन ओवैसी (#AsaduddinOwaisi) यूपी में सियासी रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो आजम खान की रिहाई की मांग करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वो सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं, ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि आजम के बहाने अखिलेश को क्यों टारगेट (#Target) कर रहे हैं ओवैसी, क्या ओवैसी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (#AkhileshYadav) पर भारी पड़ेंगे, साथ ही साथ जानिए कैसे यूपी विधानसभा चुनाव (#UPAssemblyElection2022)से पहले पीएम मोदी (#PMModi), अमित शाह (#AmitShah) और सीएम योगी (#CMYogi) का काम आसान बना रहे हैं ओवैसी बता रहें हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा (#PankajJha)