UP Election 2022: Jayant Chaudhary ने क्यों बदला अपना नाम,Asim Arun का रेल मंत्री से क्या है रिश्ता
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएस (IPS) से वीआरएस लेकर भाजपा नेता बने असीम अरुण (Asim Arun) के बीजेपी (BJP) के दो कद्दावर नेताओं से बेहद ही अच्छे ताल्लुकात हैं. पहले नेता हैं अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) , जो केंद्र में रेल मंत्री हैं और साथ ही उनके पास आईटी-कम्युनिकेशन जैसा विभाग है. इसके अलावा ओडिशा से बीजेपी सांसद अपराजिता सरंगी (Aparajita Sarangi) से भी असीम अरुण के अच्छे ताल्लुक हैं. इसकी वजह ये है कि असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस हैं, वहीं अश्विनी वैष्णव और अपराजिता सरंगी 1994 बैच के आईएएस रहे हैं. इसके अलावा आरएलडी (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी अपना नाम बदलकर चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) कर लिया है. असीम अरुण और जयंत चौधरी के पर्दे के पीछे की कहानी बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा (Panakj Jha Uncut) .