यूपी चुनाव 2022: ओवैसी की एआईएमआईएम ज्वाइन करेंगे अखिलेश के नेता? जयंत के मंच पर हुई थी बेइज्जती?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलीगढ़ में पिछले महीने हुई समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की हुई संयुक्त रैली में कोल विधानसभा से दो बार के विधायक रहे जमीरुल्लाह को आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी ने मंच पर ही हल्का धक्का दे दिया था. तब हुआ ये था कि जयंत चौधरी और सपा के एक और नेता को बड़ी माला पहनाई जा रही थी और तब जमीरुल्लाह ने उस माला में घुसने की कोशिश की थी. जयंत चौधरी ने उस दिन धक्का देकर माला से जमीरुल्लाह को बाहर कर दिया. लेकिन इसपर बवाल तब हुआ, जब वीडियो एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के हाथ लग गया. इस वीडियो को दिखाकर ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोल दिया और कहा कि जब सपा 10 साल विधायक रहे मुस्लिम नेता की कद्र नहीं करती तो फिर वो फिर किसी मुस्लिम नेता को क्या ही सम्मान देगी. जमीरुल्लाह ने भी कह दिया कि मुस्लिमों का सम्मान नहीं है. आखिर सपा को इस वीडियो के जरिए क्यों घेर रहे हैं ओवैसी और क्या है इस वीडियो की सच्चाई, देखिए नेताजी वायरल हैं के इस एपिसोड में राजनीतिक संपादक पंकज झा के साथ.