UP Election-MLC Election में हार के बाद Akhilesh को Election 2024 से पहले लगने वाला है तगड़ा झटका
ABP News Bureau
Updated at:
14 Apr 2022 01:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक कहावत है कि मुसिबत जब आती है तब चारों तरफ से आती है. चारों तरफ से आई मुसिबत अगर किसी के सर पर मंडरा रही है तो वो हैं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव. विधानसभा से विधान परिषद तक उन पर लगातार आफत आती रही है. उनके लिए सत्ता का रास्ता तो बहुत दूर का है, उनके करियर पर भी सवाल बने हुए हैं. हुआ ये है कि जिस एम+वाई यानी मुस्लिम प्लस यादव के बूते वो राज करते रहे हैं उनमें से एक तबका उनपर नाराज़ है. इसी का विश्लेषण कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा.