यूपी चुनाव: क्या डीएम-ईवीएम से डर गए हैं अखिलेश यादव, ई-रावण के बहाने बीजेपी पर क्या बोले अखिलेश?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से डीएम और ईवीएम से बचकर रहने को कहा है. डीएम का मतलब डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट है, जो चुनाव का अधिकारी होता है और जीत-हार का प्रमाणपत्र देता है. वहीं ईवीएम यानी कि वोटिंग मशीन को लेकर तो सवाल उठते ही रहते हैं. अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव के दौरान मामूली वोट के अंतर से कुछ प्रत्याशियों की हार का उदाहरण देते हुए डीएम और ईवीएम वाली बात कही. इसके अलावा उन्होंने ई रावण का जिक्र किया, जिसका मतलब सोशल मीडिया के दुष्प्रचार से है. तो क्या ये माना जाए कि अखिलेश यादव अभी से डीएम और ईवीएम से डर गए हैं और सोशल मीडिया पर मज़बूत दिख रही बीजेपी से मुकाबला करने के लिए वो कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कह रहे हैं. या फिर अखिलेश यादव कुछ और बात कहना चाहते हैं. पूरी कहानी बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.