UP Election: Congress के CM Candidate को लेकर अपने बयान से देखते ही देखते पलटीं Priyanka Gandhi
ABP Live
Updated at:
22 Jan 2022 09:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब कोई बड़ा नेता राजनीति में यू-टर्न ले लेता है तो उसपर बवाल खड़ा हो जाता है. इस बार ये यू-टर्न प्रियंका गांधी ( #PriyankaGandhi ) की तरफ से हुआ है. उन्होंने कुछ देर पहले एक बयान दिया था जिसके बाद वो उस बयान से पलट गई हैं. उनके पलटने की वजह से विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. विपक्षियों में ख़ास तौर पर बीजेपी ( #BJP ) उनके ऊपर टूट पड़ी है. उन्होंने जो बयान दिया था उनमें कुछ ऐसा था कि ये जंगल में आग की तरह फैल गई. उनके बयान से लगी ये आग बुझाने में कांग्रेस ( #Congress ) को कितनी मुश्किलें आ रही हैं, बता रहे हैं राजनीति एबीपी न्यूज़ ( #ABPNews ) के राजनीतिक संपादक पंकज झा ( #PankajJha ).