UP MLC Election: 3 सीटों पर कैसे हारी BJP, जीतने वाले क्यों कर रहे PM Modi-CM Yogi की तारीफ?
यूपी में 36 सीटों के लिए हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी को वाराणसी, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में हार मिली है. हालांकि जीत सपा को भी नहीं मिली है. उसका खाता भी नहीं खुला है. लेकिन तीन सीटों पर मिली हार बीजेपी के लिए गले की फांस भी बनी हुई है तो पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए राहत भी दे रही है. दरअसल हुआ ये है कि वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार सुदामा पटेल की जमानत तक जब्त हो गई है. और बीजेपी को हराने वाली हैं अन्नपूर्णा, जो बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी हैं. आजमगढ़ में भी बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव को बीजेपी के एमएलसी रहे यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मात दे दी है. तो प्रतापगढ़ में राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी ने जीत दर्ज की है. हरिप्रताप सिंह बीजेपी के उम्मीदवार थे, जो हार गए हैं. और बीजेपी को हराकर एमएलसी चुनाव जीते ये तीनों विधायक पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं. आखिर क्या हैं इसके मायने, बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.