#UPElection2022: Mayawati-BSP के बागी नेताओं की मदद से CM बन पाएंगे Akhilesh? |Owaisi| Kejriwal|
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी विधानसभा चुनाव (#UPAssemblyElection2022) से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी (#SamajwadiParty) प्रमुख अखिलेश यादव (#AkhileshYadav) से मिले BSP के बागी नेता लालजी वर्मा (#LaljiVerma) और राम अचल राजभर (#RamAchalRajbhar)। ये मुलाकात सपा कार्यालय पर की गई.इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि दोनों नेता जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों की माने तो दोनों नेता अगले महीने सपा ज्वाइन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर में अंबेडकर नगर में बड़ी जनसभा में अखिलेश यादव दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल कराएंगे. दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की एक तस्वीर अखिलेश यादव ने ट्वीट की है. हालांकि, अखिलेश यादव ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. अखिलेश ने बताया कि श्री लालजी वर्मा जी और श्री राम अचल राजभर जी से आज शिष्टाचार भेंट की.