Jayant नहीं, Kapil Sibbal को Rajya Sabha भेजेंगे Akhilesh, Swami Prasad Maurya का क्या होगा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajya Sabha Elections : संसद (Parliament) के ऊपरी सदन राज्यसभा से जून-अगस्त के महीने में 57 सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग (Elections commission) ने 10 जून को इन सभी सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. ये सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और हरियाणा की है. इनमें से एक सीट उत्तराखंड और 11 उत्तर प्रदेश की हैं जहां की सीटें 4 जुलाई को खाली हो रही हैं. अगर यूपी की बात करें तो यहां 11 राज्यसभा सीटें 4 जुलाई को खाली हो रही हैं. इस दिन रिटायर होने वालों में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे इसके वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और पूर्व सीएम मायावती के भरोसेमंद सहयोगी सतीश मिश्रा का नाम भी शामिल है. ऐसे में इस वीडियो में एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा बता रहे हैं सपा की तरफ से किन-किन प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही है. क्या कपिल सिब्बल सपा की टिकट से पहुंचेंगे राज्यसभा. जयंत चौधरी राज्यसभा जाएंगे या फिर 2024 आम चुनावों की तैयारी में जुट जाएंगे. किस मुस्लिम चेहरे को राज्यसभा भेजेंगे अखिलेश. ऐसे ही कई अन्य सियासी पर्दे के पीछे की खबरें बता रहे हैं ऑफ द रिकॉर्ड के इस एपिसोड में बता रहे हैं पंकज झा.