Life of A Graphic Designer
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्राफिक डिजाइनर की जिंदगी एक दम मस्त और हंसी मजाक से भरी रहती है। हर रोज़ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, पर उनके रचनात्मक दिमाग में हमेशा कुछ नया विचार आता रहता है। सुबह की शुरुआत होती है फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर के साथ, जैसे ही कंप्यूटर ऑन होता है। माउस और कीबोर्ड का डांस शुरू हो जाता है, और डिज़ाइन की दुनिया में खो जाते हैं।
मीटिंग में क्लाइंट्स के साथ बात करते समय, कभी-कभी उनकी कल्पना चढ़ जाती है, और कभी-कभी क्लाइंट्स की डिमांड सुनके तो हंसी आती है। क्या करें, क्लाइंट की राय भी तो जरूरी है!
डेडलाइन का दबाव भी होता है, लेकिन फिर भी रचनात्मक रस का प्रवाह होता रहता है। कभी-कभी कुछ गलतियाँ हो जाती हैं, जैसे एक बार किसी को किसी और का चेहरा दे दिया हो। पर फिर से एडिट करके सब ठीक हो जाता है।
ऑफिस में टीम के साथ बातें, चुटकुले और मीम्स का लेवल हमेशा हाई होता है। काम के बीच में भी, मीम्स और वाक्यों से भारी बातचीत होती रहती है।