Socialise: Chandan Roy Interview | Panchayat-3 की कहानी 'विकास' की जुबानी
पंचायत-3 (Panchayat 3) का हम सबको बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज के रिलीज से पहले अनकट के सोशलाइज शो में मेहमान बनकर पहुंचे 'पंचायत' में सचिव के सहायक का किरदार निभा रहे 'विकास ' यानि चंदन रॉय ( Vikas on Uncut) . इस इंटरव्यू में चंदन रॉय ने बताया 'पंचायत सीजन 3' में क्या नया देखने को मिलेगा, कौन से नए कलाकर की होने वाली है एंट्री. पंचायत के बाद कितनी बदली चंदन रॉय की जिंदगी. साथ ही साथ जानिए कैसे मिली थी चंदन रॉय को पहली फिल्म. मनोज वाजपेयी के साथ काम करने का कैसा रहा अनुभव. ऑस्कर में पहुंची फिल्म 'चंपारण मटन' पर चंदन रॉय ने क्या-क्या बताया. आने वाले दिनों में कौन-कौन सी फिल्मों में नजर आने वाले हैं चंदन रॉय. इरफान खान ( irrfan khan) , सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) , रघुवीर यादव (raghubir yadav) पर चंदन ने क्या कहा. बचपन के किस्से और कॉलेज के किस्सों की अनसुनी कहानियां सुना रहे हैं चंदन और साथ ही साथ ऐसे ही कई मजेदार सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए निहारिका शर्मा (Neharika sharma ) के साथ चंदन रॉय की ये बातचीत. (