Socialise: Jameel Khan, Viabhab Raj, Sunita Rajwar, Harsh Mayar ने बताई 'Gullak-4' की अनसुनी कहानी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGullak Season 4 Cast on Socialise: वेब सीरीज के इस जमाने में कुछ वेब सीरीज के आगे के सीजन का इंतजार फैंस करते हैं. उनमें से एक 'गुल्लक' भी है जिसका चौथा सीजन जून में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अनकट ने की 'मिश्रा परिवार' से बात. जानिए सीजन-4 में क्या-क्या बदलने वाला है. अन्नू और अमन की बॉन्डिंग औऱ कितनी मजबूत होगी. पेरेंटिंग से लेकर एडल्टिंग को कैसे डील करेंगे संतोष मिश्रा. बिट्ट की मम्मी ने बिट्टू पर किए कौन से खुलासे. ऐसे ही कई मजेदार सवालों का जवाब देने आ रहा है मिश्रा परिवार. सोशलाइज के इस एपिसोड में देखिए निहारिका शर्मा के साथ जमील खान ( Santosh Mishra as Jameel Khan) , सुनिता राजवार (Sunita Rajwar as Bittu Ki Mummy) , वैभव राज गुप्ता ( Vaibhav Raj Gupta as Annu Mishra) , और हर्ष मायर ( Harsh Mayar as Aman Mishra) की ये खास बातचीत.