Socialise: Jitendra Kumar, Mayur More, Tillotama Shome ने बताई 'Kota Factory 3' की अनसुनी कहानी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशलाइज में इस हफ्ते मेहमान बनकर पहुंचे 'कोटा फैक्ट्री' के 'जीतू भैया' यानि एक्टर जीतेंद्र कुमार ( Socialise with Jitendra Kumar) .सीरीज में वैभव पांडे का किरदार निभा रहे मयुर मोरे (Socialise with Mayur More) और सीरीज में पूजा दीदी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस तिल्लोतामा शोम ( Socialise With Tillotama Shome) सुनाने कोटा फैक्ट्री-3 की अनसुनी कहानियां. इस इंटरव्यू के जरिए जानिए सेट पर कौन करता था सबसे ज्यादा मस्ती. कैसे मिली थी मयुर मोरे को ये सीरीज. तिल्लोतामा शोम ने बताया इस सीरीज को करने में क्या थी चुनौतियां. इस सीरीज के बाद कितनी बदली 'जीतू भैया' की जिंदगी. क्या कोटा फैक्ट्री के बाद आएगा कोटा फैक्ट्री का सीजन-4. ऐसे ही कई और मजेदार सवालों का जवाब सोशलाइज के इस एपिसोड में दे रहे हैं जीतेंद्र कुमार, मयुर मोरे और तिल्लोतामा शोम, देखिए निहारिका शर्मा के साथ ये खास बातचीत.