Socialise: Durgesh Kumar Interview| Panchayat-3 की कहानी 'बनराकस' की जुबानी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंचायत-3 (Panchayat 3) का हम सबको बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज के रिलीज से पहले अनकट के सोशलाइज शो में मेहमान बनकर पहुंचे 'पंचायत' के मशहूर किरदार 'बनराकस' यानि दुर्गेश कुमार ( Banrakas on Uncut) . इस इंटरव्यू में दुर्गेश ने बताया 'पंचायत सीजन 3' में क्या नया देखने को मिलेगा, कौन से नए कलाकर की होने वाली है एंट्री. पंचायत के बाद कितनी बदली दुर्गेश की जिंदगी. साथ ही साथ जानिए कैसे मिली थी दुर्गेश कुमार को पहली फिल्म. इम्तियाज अली ( imtiyaz ali) के साथ काम करने का कैसा रहा अनुभव. हाल ही में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में काम करने का कैसा रहा एक्सपीरियंस. आने वाले दिनों में कौन-कौन सी फिल्मों में नजर आने वाले हैं दुर्गेश. इरफान खान ( irrfan khan) , सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) , रघुवीर यादव (raghubir yadav) पर दुर्गेश ने क्या कहा. इजीनियर बनते-बनते एक्टर कैसे बने दुर्गेश. ब़ॉलीवुड और ओटीटी पर दुर्गेश ने क्या कहा. ऐसे ही कई मजेदार सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए निहारिका शर्मा (neharika sharma ) के साथ दुर्गेश कुमार की ये बातचीत. ( socialise with durgesh kumar)