Socialise With Maithili Thakur | Full Interview: मैथिली कैसे बनीं देश की बेटी, PM Modi भी हैं Fan |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSocialise With Maithili Thakur में इस हफ्ते मेहमान बनकर पहुंची भारतीय लोक गायिका और मशहूर युट्यूबर मैथिली ठाकुर. साथ में थे उनके भाई ऋषभ ठाकुर ( Rishabh Thakur on Uncut) . हाल ही में पीएम मोदी ने भारत मंडपम में कई युवाओं को राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) से सम्मानित किया, जिसमें मैथिली ठाकुर को कल्चर एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया. मैथिली की पीएम मोदी से मुलाकात कैसी रही, उन्होंने पीएम मोदी से क्या अपील की, आखिर मैथिली को ऐसी पहचान कैसे मिली, भजन और गानों का सिलसिला शुरू कैसे हुआ, सोशल मीडिया से कितना कमाती हैं मैथिली और बॉलीवुड-रियलिटी शो पर क्या है मैथिली की राय, सारे सवालों के जवाब के साथ देखिए मैथिली ठाकुर और उनके भाई ऋषभ ठाकुर (Maithili Thakur with Neharika Sharma) से निहारिका शर्मा की खास बातचीत.