Delhi Private Offices Closed: Work From Home में जाने के लिए तैयार हैं आप?| Coronavirus| Uncut
ABP Live
Updated at:
09 Oct 2022 04:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWork From Home Delhi: नए नियम से छूट पाने वालों में निजी बैंक (private banks), आवश्यक सेवाएं प्रदान (offices providing essential services) करने वाले कार्यालय, बीमा कंपनियां (insurance companies), फार्मा कंपनियां, माइक्रोफाइनेंस कंपनियां (micro finance companies), वकीलों के कार्यालय और कूरियर सेवाएं शामिल हैं. दिल्ली के सभी निजी कार्यालय मामलों में उछाल से निपटने के लिए कर्मचारियों को नए कोविड नियमों में वर्क-फ्रॉम-होम भेजेंगे. केवल आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालयों को ही छूट दी जाएगी. Corona के बढ़ते केस के बीच सभी work from home करने जा रहे हैं. अगर अब वर्क फ्रॉम होम हुआ तो क्या होंगे इस बार चैलेंजेज? क्या होंगे इस बार के excuse?