'दुर्भाग्य से इस देश में शिक्षा का मतलब सिर्फ रट्टा लगाना बन गया है' - N R Narayana Murthy, Founder, Infosys
Abhishek Manchanda
Updated at:
11 Mar 2023 04:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppN R Narayana Murthy एक भारतीय अरबपति व्यवसायी हैं. वह इंफोसिस(Infosys) के संस्थापक(Founder) हैं, और रिटायर होने और चेयरमैन एमेरिटस(chairman emeritus) का खिताब लेने से पहले कंपनी के अध्यक्ष(Chairman), मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) और मुख्य संरक्षक(Chief Mentor) रहे हैं. Narayana Murthy ऐसा मानते हैं कि आज के ज़माने में देश की शिक्षा नीति में बदलाव लाने की ज़रूरत है. किन बदलावों की बात करते हैं नारायण मूर्ति, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की Narayana Murthy के साथ यह ख़ास वीडियो.