IPS Praveen Kumar: Engineering की पढ़ाई, Hindi Literature से निकाला UPSC, बने IPS | EP-07|Pankaj Jha
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपीएससी (UPSC Aspirants) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रों के लिए अनकट (Uncut) लेकर आया है एक खास शो, ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी विद पंकज झा (Officers on Duty With Pankaj Jha) . इस सीरीज में राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha) कर रहे हैं देश के मशहूर आईएएस-आईपीएस (IAS- IPS Officers on Uncut) अफसरों से बातचीत. सातवें एपिसोड में पंकज झा ने बातचीत की है मेरठ रेंज के आईजी (UP Meerut's IG Range Praveen Kumar) और मशहूर आईपीएस अफसर प्रवीण कुमार से. इस वीडियो के जरिए जानिए कैसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके प्रवीन कुमार बने आईपीएस, यूपीएससी में 62वीं रैंक लाने वाले प्रवीण कुमार ने आईएएस और आईएफएस के आगे क्यों चुना आईपीएस. यूपीएससी की परीक्षा में किन सब्जेक्ट पर प्रवीण कुमार ने दिया था जोर. हिंदी साहित्य और दर्शनशास्त्र ( philosophy) से यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है जरूरी सलाह. यूपीएससी की तैयारी का पैटर्न कैसा होना चाहिए था. क्या यूपीएससी तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है.ऐसे ही कई जरूरी सवालों का जवाब दे रहे हैं आईपीएस अफसर प्रवीण कुमार इस वीडियो में.