Panchayat-2 केJitendra Kumar ने Uncut पर Panchayat-3, Rinki, Faisal Malik, Chandan Roy पर क्या कहा?
Panchayat SE 2 अमेजन प्राइम पर फुलेरा ग्राम पंचायत (Phulera Village) का दूसरा सीजन तय तारीख से पहले रिलीज कर दिया गया. दर्शकों को ये सीरिज काफी पंसद आ रही है. इस बार फिल्म में जहां जीतेंद्र ( Jitendra Kumar Latest Interview) दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए तो वहीं चंदन राय (Chandan Roy) यानि विकास (Vikas) , प्रह्लाद चा (Prahalad Cha) यानि फैसल मलिक (Faisal Malik) , प्रधान बृजभूषण का किरदार निभा रहे रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) और मंजू देवी का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. ऐसे में अनकट (Uncut) की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) ने की है ग्राम पंचायत फुलेरा (Panchayat Phulera Gaanv) गांव के सचिव अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) यानि जीतेंद्र कुमार से बात. इस इंटरव्यू में जीतेंद्र ने बताया कब आएगी पंचायत-3 (Jitendra Kumar On Panchayat 3) , रिंकी के साथ लव स्टोरी (Jitendra Kumar Girl Friend) का क्या होगा. एक्टर नहीं होते तो क्या होते जीतेंद्र कुमार. आईआईटी छोड़ने पर घरवालों का क्या था रिएक्शन. ऐसे ही कई अनसुने किस्सों को बता रहे हैं जीतेंद्र कुमार.
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)